Monday 3 September 2012

मुंबई में भारी बारिश, कई इलाकों में भरा पानी

मुंबई में भारी बारिश, कई इलाकों में भरा पानी




महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार को भारी बारिश के कारण रेल एवं सड़क यातायात बाधित हो गया. मध्य एवं पश्चिम रेलवे की रेल सेवाएं देरी से चल रही हैं.
बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. निगम के अधिकारियों ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान मुंबई से सटे ठाणे के अलावा रायगढ़ में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा दक्षिणी कोंकड़ एवं विदर्भ के क्षेत्रों में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश होने का अनुमान है.