Monday 3 September 2012

भ्रष्टाचार के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए तैयार : केजरीवाल

भ्रष्टाचार के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए तैयार : केजरीवाल

भ्रष्टाचार के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए तैयार : केजरीवाल
 
 
नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किए जाने के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए सोमवार को कहा कि यदि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को कानून तोड़ना मानती है तो वह इसके लिए सजा भुगतने को तैयार हैं। केजरीवाल ने कहा कि ऐसा वह भविष्य में भी करते रहेंगे।

केजरीवाल ने कहा कि आईएसी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखा है। पत्र में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के आवासों के बाहर 26 अगस्त को विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किए जाने पर सख्त आपत्ति जताई गई है।

संसद मार्ग पुलिस थाने के बाहर जमा हुए समर्थकों को पत्र पढ़कर सुनाते हुए केजरीवाल ने कहा, 'हम सजा भुगतने के लिए तैयार हैं, लेकिन हमारे समर्थकों को प्रताड़ित न किया जाए। पुलिस हमारे समर्थकों को प्रताड़ित कर रही है। हमने पुलिस से कहा कि हमें गिरफ्तार करें और हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान न करें। हम जिम्मेदार हैं। हम आरोप स्वीकार करेंगे और हम सजा का सामना करने के लिए तैयार हैं।'

केजरीवाल ने कहा, 'हमने कहा है कि 26 अगस्त को हमने जो किया वह देश के लिए था। यदि सरकार के लिए यह अपराध है, तो हम सजा भुगतने के लिए तैयार हैं। हम भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे। यदि आपकी समझ से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई कानून तोड़ना है, तो हमने कानून तोड़ा है और हम इस कानून को तोड़ते रहेंगे।'

केजरीवाल ने कहा, 'हमने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आज सोमवार एक पत्र भेजा है। हमने पुलिस से कहा है कि इसे हमारा इकबालिया बयान माना जाए। हमने पुलिस से यह भी कहा कि हम किसी दंडाधिकारी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वे वापस हमसे सम्पर्क करेंगे।'

पत्र में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा है कि वे स्वीकार करते हैं कि उन्होंने उस दिन लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में वे लगातार ऐसा करते रहेंगे। पत्र में कहा गया है, 'हम पर दंगा करने और दंगा भड़काने का आरोप लगाया गया है।